हल्द्वानी : हल्द्वानी से खुलेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है, जहां मुखानी थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौराहे के पास दो लोग एक युवक की खुलेआम पिटाई करते नजर आ रहे हैं. मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये दोनों युवक युवक को थप्पड़ मार रहे हैं और उसे सड़क पर घसीट रहे हैं. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है. सीओ नितिन लोहनी ने पुलिस को सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं, जिसके बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.