Search
Close this search box.

Haldwani Update : CM योगी के हल्द्वानी आगमन के चलते ट्रैफिक डायवर्ट

Haldwani news

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Haldwani Update : उत्तर प्रदेश की बैठक/रैली कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी 

▪️वीआईपी/उच्च अधिकारियों के वाहन कार्यक्रम स्थल से आगे सन मेडिकोज के सामने गेटेड पार्किंग स्थल में पार्क किये जायेंगे।

▪️पार्टी पदाधिकारियों के वाहन कार्यक्रम स्थल से आगे शिवसुंदरम बैंक्वेट हॉल में पार्क किये जायेंगे.

▪️पत्रकारों के वाहन कुल्यालपुरा चौराहे के बायीं ओर रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट के भूतल पर पार्क किये जायेंगे।

▪️पुलिस/प्रशासन के वाहन गुरु तेग बहादुर स्कूल (ठंडी सड़क) के पार्किंग स्थल में पार्क किये जायेंगे।

▪️सभी प्रकार के दोपहिया वाहन महिला डिग्री कॉलेज में पार्क किये जायेंगे।

➡️ हल्के/दोपहिया वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था

▪️ रैली में भाग लेने के लिए बरेली रोड से आने वाले सभी हल्के/दोपहिया वाहनों को तीन पानी से डायवर्ट किया जाएगा और गौला बाईपास से नरीमन तिराहा – हाइडिल तिराहा – सौरभ होटल तक ठंडी सड़क में पारख इमेजिंग सेंटर ठंडी में पार्क किया जाएगा।

▪️नैनीताल रोड/चोरगलिया रोड की ओर से आने वाली रैली में भाग लेने वाले समस्त हल्के/दो पहिया वाहन नरीमन तिराहा से हाइडिल तिराहा-सौरभ होटल ठंडी सड़क तक पारख इमेजिंग सेंटर ठंडी सड़क में पार्क किये जायेंगे।

▪️ रैली में भाग लेने के लिए रामपुर रोड से आने वाले सभी हल्के/दोपहिया वाहनों को आईटीआई तिराहा से कैंसर अस्पताल तिराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा, धनमिल तिराहा-मुखानी चौराहे से, दोनहरिया तिराहा होते हुए, दाईं ओर, सन मेडिकोज के सामने, सरस्वती स्वीट के पास, रिलायंस निर्माणाधीन है। मॉल में पार्किंग की व्यवस्था होगी.

टिप्पणी। 13:00 बजे के बाद रामपुर रोड से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को शीतल होटल तिराहा/टीपी नगर तिराहा से डायवर्ट कर तीनपानी बाईपास तिराहा से गौला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहा से हाईडिल, सौरभ होटल के पास, वीरशिवा स्कूल/क्वींस की ओर भेजा जायेगा। जनता। स्कूल में पार्क करेंगे.

▪️ कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाली रैली में भाग लेने वाले सभी हल्के/दोपहिया वाहन मुखानी चौराहे से दोनहरिया तिराहा होते हुए सन मेडिकोज के सामने से दाहिनी ओर जाएंगे और सरस्वती स्वीट के पास निर्माणाधीन रिलायंस मॉल में पार्क किए जाएंगे।

➡️ बसों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था

▪️ रैली में भाग लेने के लिए बरेली रोड से आने वाली सभी बसें तीनपानी बाईपास तिराहा से डायवर्ट की जाएंगी और नारीमन तिराहा से गौला बाईपास रोड होते हुए हाईडिल से सौरभ होटल तक जाएंगी और कार्यकर्ताओं को ठंडी सड़क में पार्क करेंगी।

▪️रामपुर रोड से आने वाली रैली में भाग लेने वाली सभी बसें आईटीआई तिराहा से कैंसर तिराहा तक, धानमिल तिराहा से मुखानी चौराहा से पनचक्की रोड तक महेंद्र सिंह अधिकारी प्लॉटिंग एरिया में पार्क की जाएंगी।

नोट:-  13:00 बजे से रामपुर रोड से आने वाली बस शीतल होटल/टीपी नगर तिराहा से डायवर्ट कर तीनपानी बाईपास तिराहा से गौला बाईपास रोड होते हुए नरीमन तिराहा से श्रमिकों को हाइडिल-सौरभ होटल पर उतारकर श्रमिकों को अंदर उतारेगी। लकड़ी पैकर के पीछे का मैदान. पार्क करेंगे.

▪️ कालाढूगी/रामनगर की ओर से आने वाली रैली में भाग लेने वाली सभी बसें लालडॉट तिराहे से मुखानी चौराहा-पनचक्की रोड तक महेंद्र सिंह अधिकारी प्लॉटिंग एरिया में पार्क की जाएंगी।

▪️चोरगलिया सितारगज से आने वाली रैली में भाग लेने वाली सभी बसें कार्यकर्ताओं को चोरगलिया रोड से नरीमन तिराहा होते हुए हाईडिल होते हुए सौरभ होटल पर उतारेंगी और ठंडी सड़क पर पार्क करेंगी।

▪️भीमताल/नैनीताल रोड से आने वाली रैली में भाग लेने वाली सभी बसें नारीमन तिराहा से पनचक्की रोड होते हुए कोलटैक्स तिराहा तक महेंद्र सिंह अधिकारी प्लॉटिंग एरिया में पार्क की जाएंगी।

👉 यह भी पढ़ें : Election: सीएम योगी 13 अप्रैल को हल्द्वानी में करेंगे जनसभा

Leave a Comment