Search
Close this search box.

हल्द्वानी : आज सुबह देवखड़ी नाले में बहते बहते बची दो कारें (वीडियो )

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

हल्द्वानी :  हल्द्वानी में अब तक हुई बारिश ने देवखरी नाले में लोगों को भारी परेशानी में डाल दिया है। आज भी सुबह-सुबह हुई भारी बारिश के कारण देवखरी नाला उफान पर आ गया और इस नाले में दो कारें बहने से बाल-बाल बच गईं।





हल्द्वानी में सुबह-सुबह हुई बारिश के कारण काठगोदाम क्षेत्र में बहने वाला देवखड़ी नाला एक बार फिर उफान पर आ गया, जिसके कारण दो कारें भी इसकी चपेट में आ गईं, दोनों कारें पानी के तेज बहाव में बहने लगीं लेकिन कारें नाले के पास प्रशासन द्वारा हाल ही में लगाए गए बैरिकेड्स में फंस गईं, कार में बैठे चालक ने तुरंत कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई, जबकि दूसरी कार में बैठी एक सवारी तुरंत कार से बाहर निकल आई।


यदि नाले के पास बैरिकेडिंग नहीं होती तो दोनों कारें नाले में बह जातीं। प्रशासन लगातार लोगों को चेतावनी और अपील कर रहा है कि बरसात के मौसम में नदी, नाले और पुलिया उफान पर होने पर वहां न आएं-जाएं, लेकिन लोग प्रशासन की अपील और चेतावनी को नहीं मान रहे हैं और उफनते नाले के दौरान अपने वाहनों से सड़क पर आ-जा रहे हैं। हाल ही में 10 जुलाई की रात को भारी बारिश के कारण देवखरी नाला उफान पर था, उस दौरान बुलेट सवार एक युवक सड़क पार कर रहा था, जिसमें वह अपनी बुलेट समेत बह गया था, जिसका शव प्रशासन को चार दिन बाद मिला था। ऐसे में लोगों को ध्यान रखना होगा कि जब भी बारिश होती है, उस दौरान नदी, नाले और पुलिया उफान पर होते हैं, ऐसे में आना-जाना बिल्कुल नहीं करना चाहिए।

 

⇒ यह भी पढ़ें : देहरादून : आज फिर मौसम विभाग ने इन जिलों में बताया है भरी बारिश का अनुमान ALERT




Leave a Comment