Search
Close this search box.

Haldwani : अचानक यहां से तीन बच्चे लापता हो गए, मामला दर्ज

HALDWANI

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Haldwani बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली तीन नाबालिग सहेलियां खेलते समय अचानक लापता हो गईं। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन वे नहीं मिले। पूरे मामले में परिजनों ने तीनों दोस्तों के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. फिलहाल ये पुलिस केस है. हमने पूरा मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है. परिजनों द्वारा लापता होने की सूचना देने के पांच दिन बाद भी तीनों का पता नहीं चल सका है.


उधर, परिजनों ने पुलिस पर कोई खोजबीन नहीं करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि जवाहर नगर बनभूलपुरा निवासी 13 वर्षीय दीपेश, 12 वर्षीय रोहित और 12 वर्षीय शेखर कक्षा 7 में पढ़ते हैं और अच्छे दोस्त हैं। परिजनों के मुताबिक, रविवार दोपहर तीनों मोहल्ले में खेल रहे थे, जिसके बाद दोपहर में तीनों अचानक लापता हो गए. देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा तो पुलिस को सूचना दी गई।


परिजनों ने तीनों दोस्तों को ढूंढने की कोशिश की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला, जिसके बाद परिजनों ने बनभूलपुरा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस की शुरुआती जांच में तीनों दोस्त सीसीटीवी फुटेज में एक साथ दिखे थे. रोहित के कंधे पर एक बैग लटका हुआ नजर आया. वह घर से तीन सौ रुपये भी ले गया है। बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी का कहना है कि तीनों की तलाश की जा रही है। तीनों दोस्तों को आखिरी बार रेलवे स्टेशन रोड पर सीसीटीवी में देखा गया था।


पुलिस का कहना है कि तीनों किशोरों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है. जल्द ही तीनों किशोरों को ढूंढ लिया जाएगा। तीनों दोस्तों के लापता होने के बाद से परिवार चिंतित है. परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द तलाश करने की गुहार लगाई है. .

👉 यह भी पढ़ें : Uttarakhand : कनाडा भेजने के नाम पर युवक के पिता से ठगे 21 लाख रुपये, मामला दर्ज

Leave a Comment