Search
Close this search box.

Haldwani News: पति पत्नी की मिलीभगत से हो रहा था स्मैक ये काम, पत्नी को पुलिस ने पकड़ा रेंज हाथ

Haldwani News | Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Haldwani News : मुखानी थाने की एसआई रजनी आर्या, हेड कां. भगवती बिष्ट और एएनटीएफ टीम के कॉम. नवीन कुमार एंड कंपनी अरविंद कार्की ने अंजू आर्या पत्नी संजय आर्या निवासी लालडांट तल्ली बमौरी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक महिला अपने घर के बाहर खड़ी होकर स्मैक बेच रही थी.


तलाशी के दौरान अंजू के पास से 11.45 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि उसका पति संजू उर्फ संजय उसके लिए स्मैक लाता था और वह घर पर उस स्मैक के छोटे-छोटे पैकेट बनाती थी. जिसके बाद वह उन्हें ग्राहकों को बेच देती थी। पुलिस ने अंजू के पास से 1300 रुपये और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. मामले में संजू की तलाश की जा रही है।


तलाशी के दौरान अंजू के पास से 11.45 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि उसका पति संजू उर्फ संजय उसके लिए स्मैक लाता था और वह घर पर उस स्मैक के छोटे-छोटे पैकेट बनाती थी. जिसके बाद वह उन्हें ग्राहकों को बेच देती थी। पुलिस ने अंजू के पास से 1300 रुपये और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. मामले में संजू की तलाश की जा रही है।


बीड़ी के बंडलों से स्मैक की तस्करी की जा रही है।

हल्द्वानी: तस्करों ने स्मैक तस्करी का नया तरीका खोजा है. एसआई मनोज कुमार और उनकी टीम ने पूर्वी खेड़ा स्थित बस पार्किंग सुल्ताननगरी गौलापार निवासी अभिजीत कुमार पुत्र अजय कुमार को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उसके पास से बीड़ी का बंडल और अखबार का बंडल मिला। जब बंडल खोला गया तो बीड़ी के अंदर स्मैक निकली। पूछने पर उसने बताया कि वह स्मैक गौलापार के आशू कार्की से लाया है। उसके पास से 12.01 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।

👉 यह भी पढ़ें : Haldwani News : पुस्तक विक्रेताओं की मनमानी पर जिला अधिकारी वंदना सिंह ने अख्तियार किया सख्त रुख , बोलीं होगी कार्रवाई

Leave a Comment