हल्द्वानी : हलद्वानी शहर में लगातार यातायात नियमों की अनदेखी की जा रही है। शहर की मशहूर नैनीताल रोड पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक नियम तोड़े जाते हैं। लेकिन अब हल्द्वानी में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसने जा रही है. परिवहन विभाग ने नैनीताल रोड पर चलने वाले वाहनों की स्पीड तय कर दी है। यदि आप निर्धारित गति से अधिक गति से वाहन चलाएंगे तो देहरादून से सीधे आपके मोबाइल पर चालान भेजा जाएगा।
परिवहन विभाग ने काठगोदाम में एएनपीआर कैमरे लगा दिए हैं। अभी तक इन कैमरों के जरिए बिना हेलमेट गाड़ी चलाने, गलत ड्राइविंग आदि पर चालान काटे जाते थे। कृपया ध्यान दें कि इन कैमरों के जरिए ओवर स्पीडिंग पर चालान नहीं काटे जाते थे। लेकिन 18 मई को संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने ओवर स्पीडिंग पर चालान के आदेश जारी कर दिये हैं. इसके साथ ही सभी वाहनों की गति सीमा भी तय कर दी गई है.
वाहनों की गति सीमा :
आदेश के मुताबिक, अगर कोई दोपहिया वाहन चालक नैनीताल रोड पर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ज्यादा तेज गाड़ी चलाएगा तो उसका चालान किया जाएगा. अगर कोई कार चालक 70 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ज्यादा तेज गाड़ी चलाता है तो उसका चालान काटा जाएगा. भारी वाहनों की बात करें तो उनके लिए स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है. वहीं तिपहिया वाहनों की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई.