Search
Close this search box.

Haldwani News: युवती बोली – मेरे साथ दुष्कर्म नहीं छेड़खानी हुई, पुलिस ने करा वारदात का खुलासा, जानें पूरी खबर

Haldwani News | Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Haldwani News: हलद्वानी में चलती कार में रेप की घटना के बारे में जिसने भी सुना वह दंग रह गया. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की सच्चाई सामने रखी है और कहा है कि पीड़ित लड़की के साथ गैंग रेप जैसी कोई घटना नहीं हुई है. लड़की ने अपना बयान दर्ज कराते समय घबराते हुए रेप की बात कही थी, जिसके आधार पर रेप का मामला दर्ज किया गया था. हालांकि पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है. अब पुलिस आरोपियों के खिलाफ रेप की धारा हटाकर छेड़छाड़ की धाराएं जोड़ेगी. फिलहाल चार में से दो आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं.

जानकारी के अनुसार मुखानी थाना क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय युवती शनिवार शाम रामपुर रोड स्थित कैंसर इंस्टीट्यूट के पास से गुजर रही थी। तभी सड़क से गुजर रही टाटा पंच कार में सवार चार युवकों ने लड़की को कार में खींच लिया और कार को लॉक कर दिया. युवती का आरोप है कि युवक ने उसका फोन ले लिया और सभी लोग शराब पी रहे थे. उसने लड़की को शराब पीने के लिए भी मजबूर किया। इसके बाद गाड़ी करीब तीन घंटे तक हल्द्वानी की सड़कों पर घूमती रही। अपनी मां के साथ थाने आई पीड़ित किशोरी ने पुलिस को बताया था कि चारों युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे मुखानी चौराहे पर फेंककर भाग गए। जहां किसी तरह उसने अपनी सहेली को फोन किया और घर पहुंची. रविवार को किशोरी अपनी मां के साथ थाने पहुंची और आरोपी मनोज, सोनू, आशु और ऋषि के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो आरोपियों गौजाजाली निवासी ऋषि और मंगलपड़ाव निवासी मनोज को हिरासत में ले लिया है। कार भी बरामद कर ली गई है.

हालांकि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है. पुलिस ने सोमवार सुबह एक प्रेस नोट भी जारी किया और मामले से जुड़ी भ्रामक खबरें न फैलाने की अपील की. जिसमें कहा गया है कि हलद्वानी क्षेत्र में हुई घटना के संबंध में कोतवाली हलद्वानी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के संबंध में प्रारंभिक पूछताछ और जांच के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और शामिल वाहन को जब्त कर लिया गया है। इस संबंध में शहर के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं और गाड़ी के रूट की जांच की जा रही है. घटना में शामिल अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है. सभी से अनुरोध है कि यह मामला संवेदनशील है. तथ्यों की जांच एवं सत्यापन किये बिना अनावश्यक रूप से भ्रांतियां न फैलायें। दोपहर करीब तीन बजे एसएसपी पीएन मीणा ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए साफ कर दिया कि बच्ची के साथ रेप की कोई घटना नहीं हुई है. आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

👉 यह भी पढ़ें: Haldwani News – (दुखद) कविता की 2 महीने पहले और सविता की 8 महीने पहले हुई थी शादी, जाने कैसे हुआ हादसा

Leave a Comment