Haldwani Sex Racket News : शहर में पहले भी देह व्यापार के कई मामले पकड़े जा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद देह व्यापार का धंधा जोरों पर चल रहा था। जिस पर कल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मकान मालिक का चालान भी काटा गया है.
पुलिस को सूचना मिली कि शहर के एक मकान में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घर पर छापेमारी की. घर में कुछ लोग आपत्तिजनक हालत में पाए गए. छापेमारी के दौरान एक पीड़ित पश्चिम बंगाल की एक महिला थी। साथ ही ग्राहक बनकर आया एक युवक आपत्तिजनक हालत में मिला। पुलिस को मौके पर आपत्तिजनक सामग्री भी मिली। पुलिस ने एक युवक और महिला देह व्यापार गिरोह की सरगना को भी गिरफ्तार किया है.
इस दौरान जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो तानिया शेख ने बताया कि उसने कलावती कॉलोनी निवासी प्रवीण कुमार का मकान 12 हजार रुपये प्रति माह पर किराये पर लिया था. जिसमें वह सेक्स रैकेट का धंधा चलाती थी. शरीफा बेगम देह व्यापार का धंधा चलाने वाली तानिया शेख को देह व्यापार के लिए महिलाएं उपलब्ध कराती थी। पुलिस ने मौके से एक पीड़ित महिला को भी बचाया.
मौके पर देह व्यापार संचालिका तान्या शेख उर्फ प्रियंका मंडल उम्र 28 वर्ष पत्नी अनारुल शेख निवासी सोनाखाली थाना बसंती जिला कैनिग साउथ 24 परगना पश्चिम बंगाल हाल कलावती कॉलोनी कोतवाली हल्द्वानी, सकलेन शेख पुत्र नविरेल शेख. उम्र 23 वर्ष पत्नी अनारुल शेख निवासी सोनाखाली थाना बसंती। जिला कैनिग साउथ 24 परगना पश्चिम बंगाल हाल कलावती कॉलोनी कोतवाली हल्द्वानी, शरीफा बेगम पत्नी अली हैदर उम्र 25 वर्ष निवासी तेजपुर पोस्ट कोटा मुनि जिला इसाबेल थाना करीमगंज असम हाल कलावती कॉलोनी कोतवाली हल्द्वानी और फैजल खान पुत्र तस्लीम अहमद उम्र 25 वर्ष निवासी नई बस्ती काठगोदाम. गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने सभी के खिलाफ देह व्यापार का मामला दर्ज कर लिया है. इस दौरान पता चला कि देह व्यापार संचालिका तान्या शेख, शरीफा बेगम और फैसल खान के खिलाफ पहले ही मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। किरायेदार का सत्यापन नहीं कराने पर मकान मालिक प्रवीण कुमार का 5000 रुपये का नकद चालान काटा गया.
👉 यह भी पढ़ें: Haldwani News: उत्तराखंड में दो दिन बारिश का व बर्फबारी का येलो अलर्ट