हल्द्वानी : जैसा कि आप जानते हैं कि गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और मौसम का मिजाज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण जल स्रोतों, नदियों, नहरों और तालाबों आदि का जल स्तर लगातार गिर रहा है। ऐसे में आगामी दिनों में पेयजल की समस्या से निपटने एवं आम जनता एवं उपभोक्ताओं तक पेयजल की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए ग्रीष्म ऋतु के लिए निम्नलिखित निर्देश जारी किये जाते हैं:-
- नये जल संयोजनों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है।
- पूर्व स्वीकृत भवन निर्माण हेतु जल संयोजनों पर भवन निर्माण प्रतिबन्धित किया जाता है।
- सर्विस सेन्टरों पर वाहनों की धुलाई पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है। इस हेतु मात्र Dry Wash की अनुमति रहेगी, इन प्रयोजन हेतु पानी का उपयोग किये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही के साथ-साथ जल संयोजन विच्छेदित कर दिया जाए।
- सर्विस कनैक्शन में सीधे टुल्लू पम्प का प्रयोग प्रतिबन्धित रहेगा। ऐसा पाये जाने पर टुल्लू पम्प जब्त कर जल संयोजन विच्छेदन की कार्यवाही की जाए।
- पेयजल का उपयोग सिंचाई, धुलाई आदि कार्यों में प्रतिबन्धित रहेगा। इसके अतिरिक्त छत्त की टंकियों से पानी गिरता पाये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही एवम् जल संयोजन विच्छेदित कर दिया जाए।
मुख्य एवं वितरण पाइपलाइनों में रिसाव की स्थिति में रिसाव को तुरंत रोका जाना चाहिए। यदि किसी भी पेयजल लाइन में लीकेज पाया जाता है तो जल संस्थान के संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी और उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
👉 यह भी पढ़ें : देहरादून : बिजली के दामों में बढ़ोतरी से लग सकता है आपकी जेब को झटका
अतः उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए समय-समय पर स्थिति से इस कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें।