Search
Close this search box.

Haldwani : नशे के कारोबारियों पर रात में पुलिस का हमला, 9 आरोपी गिरफ्तार

Haldwani News | Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Haldwani, Haldwani Needs : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नैनीताल पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान विभिन्न स्थानों से स्मैक, शराब और नशीले इंजेक्शनों की खेप बरामद की और आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक अभियान आगे भी जारी रहेगा.

गुरुवार रात को नैनीताल पुलिस ने कोतवाली हल्द्वानी, मुखानी, बनभूलपुरा, मुक्तेश्वर और कालाढूंगी थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया. बनभूलपुरा पुलिस ने इंद्रानगर ठोकर निवासी कुरेशी उर्फ कुबड़ा को 10.71 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा। एनडीपीएस अधिनियम के तहत दो मामलों के अलावा, कुबरा को POCSO आरोपों में भी नामित किया गया है। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है.

चेकिंग के दौरान पुलिस ने देवलचौड़ खाम निवासी सूरज को 58 पव्वे देशी शराब और राजपुरा वार्ड 13 निवासी मोहित कश्यप को 96 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। मुखानी पुलिस ने आरोपी के साथ अवैध शराब भी पकड़ी। पुलिस ने बाजपुर निवासी बख्शीश सिंह को 261 पाउच कच्ची शराब और 68 लीटर खम के साथ गिरफ्तार कर लिया। वह अपनी मोटरसाइकिल पर शराब लेकर जा रहा था.

कोतवाल उमेश मलिक ने वार्ड 12 गली 3 निवासी रमेश कश्यप के कब्जे से 62 पव्वे देशी शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मंडी चौकी पुलिस ने गली नंबर तीन निवासी सोनू सिंह को 24 बोतल अंग्रेजी शराब और बरेली रोड निवासी आजम को 50 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया। मुक्तेश्वर पुलिस ने भटेलिया बाजार स्थित दो मंजिला रेस्टोरेंट पर छापा मारा। यहां सुनकिया निवासी ललित सिंह बिष्ट शराब परोसते हुए पकड़ा गया। कालाढूंगी पुलिस ने बैलपोखरा निवासी अवतार सिंह को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और सात आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

एक पेटी अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया आरोपी

हलद्वानी। पुलिस ने मंगलपड़ाव क्षेत्र में शिमला बूट हाउस के पीछे वाली गली में चेकिंग की। यहां जवाहर नगर बनभूलपुरा निवासी रितेश जायसवाल को उसकी स्कूटी में एक पेटी अवैध रॉयल स्टैग व्हिस्की, एक पेटी मैकडॉवेल्स व्हिस्की अंग्रेजी शराब और चार क्वार्टर पीएम व्हिस्की अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

 

👉 यह भी पढ़ें: Dehradun : आचार संहिता से पहले इन IPS अधिकारियों के तबादले

Leave a Comment