Search
Close this search box.

Haldwani News : हल्द्वानी से पिथौरागढ़ की हवाई यात्रा कर सकते हैं मात्र 2500 में , जानिए कितना है अन्य जगह का किराया

Haldwani News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

हलद्वानी से मुनस्यारी, पिथौरागढ़ और चंपावत के लिए उड़ान सेवा के ट्रायल से उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

Haldwani News: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार केंद्र सरकार की मदद से सुदूरवर्ती मुनस्यारी, पिथौरागढ़ और चंपावत में हेली सेवा शुरू करेगी। इसके लिए गौलापार स्थित हेलीपैड से ट्रायल किया गया। उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा ने बताया कि ट्रायल हेरिटेज एविएशन और यूसीएडीए की टीम ने किया। अंतिम ट्रायल के बाद डीजीसीए की टीम उड़ान के लिए मंजूरी देगी।


उन्होंने कहा कि 7 सीटर हेलीकॉप्टर प्रतिदिन दो राउंड अपनी सेवाएं देगा. उन्होंने कहा कि चंपावत के लिए 2500 रुपये प्रति व्यक्ति, पिथौरागढ़ के लिए 3000 रुपये प्रति व्यक्ति और मुनस्यारी के लिए 3500 रुपये प्रति व्यक्ति की पेशकश की गई है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि पर्यटन एवं आपातकालीन सेवाओं के लाभार्थियों को हेलीकाप्टर सेवा का लाभ मिलेगा।

 

👉 यह भी पढ़ें: Haldwani News: केमिस्ट्री में रीमा ने पास की U- SET की परीक्षा

Leave a Comment