Search
Close this search box.

Haldwani News : आचार संहिता के द्वारान जिले में अब तक हुई कार्रवाइयों का व्यौरा

Haldwani News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Haldwani News : बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग की पहल पर ‘वोट फ्रॉम होम’ योजना के तहत पहले चरण में 1556 मतदाताओं में से 1432 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से वोट डाले. नोडल अधिकारी मीडिया लोकसभा आम चुनाव की घोषणा के बाद 10 अप्रैल तक जिले की सभी विधानसभाओं में सीविजिल शिकायत एप के माध्यम से लोगों द्वारा 577 शिकायतें की गईं, जिनमें से 566 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया।

चुनाव प्रक्रिया के निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के लिए, चुनाव ड्यूटी में लगी विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 10 अप्रैल तक जिले में 44.3 लाख रुपये की नकदी, 46.6 लाख रुपये की अवैध शराब और 77.99 लाख रुपये की दवाएं/मादक पदार्थ जब्त किए गए।

नोडल अधिकारी मीडिया विशाल मिश्रा ने बताया कि जिले में बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए 8 अप्रैल से प्रारंभ होकर 10 अप्रैल को समाप्त हुए प्रथम चरण में जिले की सभी विधानसभाओं के 1556 मतदाताओं में से 1432 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया। जो लगभग है. 92.4 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि छूटे हुए मतदाताओं के लिए 11 अप्रैल (गुरुवार) से दूसरा चरण शुरू हो गया है, जो 13 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें छूटे हुए मतदाताओं को शत-प्रतिशत डाक मतपत्र से मतदान कराया जायेगा.

श्री मिश्र ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक भीमताल में 25, हलद्वानी में 181, लालकुआं में 200, नैनीताल में 53, कालाढूंगी में 25 तथा रामनगर विधान सभा में 82 लोगों ने सीविजिल ऐप के माध्यम से पोस्टर लगाकर शिकायत की है। . वॉल पेंटिंग, होर्डिंग, बैनर, गिफ्ट आदि से संबंधित कुल 566 शिकायतों का समाधान किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐप के माध्यम से जनता कुछ ही मिनटों में अनियमितता की घटनाओं की तुरंत रिपोर्ट कर सकती है। किसी को भी शिकायत के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है.

नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले में आचार संहिता प्रभावी होने तक जिले में विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 1 करोड़ 68 लाख रुपये की नकदी, शराब और नशीली दवाएं जब्त की गईं। उन्होंने कहा कि सभी एजेंसियां पारदर्शिता के साथ काम कर रही हैं.

👉 यह भी पढ़ें :  Haldwani News : हल्द्वानी: पूर्व पार्षद और हृदयेश कुमार के भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस को लगा फिर झटका

Leave a Comment