Search
Close this search box.

Haldwani News : हल्द्वानी में ऑटो चालकों का सत्यापन शुरू

Haldwani News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Haldwani News: हल्द्वानी: हल्द्वानी में प्रशासन ने ऑटो चालकों का सत्यापन शुरू कर दिया है। पिछले दिनों ऑटो में महिलाओं से छेड़छाड़ और अन्य आपराधिक घटनाओं के बाद लोगों ने लगातार ऑटो चालकों के सत्यापन की मांग उठाई थी, जिसके बाद प्रशासन ने ऑटो चालकों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।





ऑटो चालकों को वर्दी पहनने और उनके आईडी कार्ड के साथ ही उनके ऑटो की फिटनेस समेत अन्य दस्तावेजों की जांच के बाद ही अनुमति दी जा रही है। सत्यापन प्रक्रिया का निरीक्षण करने पहुंचे आरटीओ परिवहन गुरदेव सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने इस प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि वाहनों पर सत्यापन नंबर डाले जा रहे हैं और इससे कोई भी व्यक्ति ऑटो चालक के खिलाफ शिकायत कर सकता है।

⇒ यह भी पढ़ें : Uttarakhand News : साइबर अटैक मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज




Leave a Comment