Search
Close this search box.

Haldwani News : अब्दुल मलिक को लेकर है ये बड़ी अपडेट

Haldwani news

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Haldwani News : हलद्वानी। बनभूलपुरा कांड का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक घटना के 16 दिन बाद ही फरार है, पुलिस उसकी तलाश में नेपाल समेत देश के कई शहरों में छापेमारी कर रही है, लेकिन अब्दुल मलिक अपनी पत्नी और बेटे के साथ फरार है, इतना ही नहीं उसका बेटा और एक वांटेड भी है फरार पुलिस ने इन तीनों को बनभूलपुरा में मोस्ट वांटेड घोषित कर रखा है, लेकिन पुलिस के साथ लुकाछिपी का खेल खेल रही है, लेकिन इन सबके बीच आज अब्दुल मलिक ने कोर्ट की शरण ली है. अब्दुल मलिक ने अपने एक वकील के माध्यम से हल्द्वानी की सेशन कोर्ट में याचिका दायर की है. अब्दुल मलिक ने सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत यानी अग्रिम जमानत याचिका दायर की है जिसमें उन्होंने गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है.



बनभूलपुरा कांड के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को आखिरकार घटना के 16 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया है, यह दावा खुद अब्दुल मलिक के वकील ने किया है। अब्दुल मलिक के वकील अजय बहुगुणा, शलभ पांडे और देवेश पांडे ने दावा किया कि उन्होंने अग्रिम जमानत यानी अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. हलद्वानी के सत्र न्यायालय में परिवाद दायर किया था, जिसमें उन्होंने अपील की थी कि घटना के दिन अब्दुल मलिक यहां नहीं थे. इसी याचिका के दौरान उन्होंने बताया कि इसमें अब्दुल मलिक का एक पता भी लिखा था जो दिल्ली का था, बताया जा रहा है कि इस आवेदन को देखने के बाद उत्तराखंड पुलिस उस पते पर पहुंची और यहां से अब्दुल मलिक को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उन्हें उत्तराखंड लाया जा रहा है, हालांकि पुलिस सूत्र अभी भी इस बात की पुष्टि करने को तैयार नहीं हैं कि अब्दुल मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है.


👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News : यहां पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, सिपाही समेत तीन को लगी गोली, 4 गिरफ्तार

Leave a Comment