Haldwani News: नैनीताल जिले में लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी प्रह्लाद मीना का कहना है कि अवैध शराब के 178 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें करीब 20 लाख रुपये की शराब जब्त की गई है. इसके अलावा 54 लाख रुपये की ड्रग्स और 21 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गई है. इसके अलावा 101 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और अब तक 6000 से ज्यादा हथियार जमा कराए गए हैं. इसके अलावा निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.