27 जनवरी को टैक्सी संचालक रहेंगे हड़ताल पर, जाने वजह
Haldwani News: मिली जानकारी के मुताबिक ऑटोमेटेड व्हीकल फिटनेस सेंटर में फिटनेस के नाम पर वाहनों से अवैध वसूली के विरोध में टैक्सी संचालकों ने कल 27 जनवरी को हड़ताल की घोषणा की है. इस संबंध में महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल के अध्यक्ष ठाकुर सिंह बिष्ट ने कहा कि फिटनेस का काम निजी हाथों में दिए जाने से चालकों और मालिकों को परेशान होना पड़ रहा है। फिटनेस सेंटरों में अपनाई जा रही जटिल प्रक्रिया में अधिकांश टैक्सी वाहनों को फिटनेस योग्य घोषित नहीं किया जा रहा है और छोटी-छोटी वस्तुओं पर सुविधा शुल्क के रूप में अवैध वसूली की जा रही है।
इसके साथ ही नई प्रक्रिया अपनाकर दूसरे दिन फिटनेस के लिए दोबारा फीस ली जा रही है। साथ ही कहा कि यदि इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कुमाऊं के टैक्सी चालक अपने कागजात सौंप देंगे और आगामी संसदीय चुनाव के कार्य का बहिष्कार करेंगे।
इस संबंध में टैक्सी महासंघ ने जिलाधिकारी और संभागीय परिवहन अधिकारी, हल्द्वानी मंडल को पत्र लिखकर फिटनेस सेंटर की शिकायत भी की है।