Haldwani News: निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के लिए नैनीताल पुलिस कड़ी निगरानी रखती है
काठगोदाम पुलिस/एसएसटी टीम के सघन वाहन चेकिंग अभियान में 1 लाख 22 हजार रूपये की नकदी बरामद।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीना के कुशल नेतृत्व में, नैनीताल पुलिस आगामी लोकसभा सामान्य चुनाव-2024 को निष्पक्ष, सुरक्षित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।
आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमें विभिन्न स्थानों/जिलों की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सावधानीपूर्वक एवं सघन जांच कर रही हैं।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस/एसएसटी टीम द्वारा मल्ला काठगोदाम बैरियर पर वाहन संख्या डीएल 7सीएल7224 (कार) को रोककर चेक किया गया। वाहन चालक पवन कुमार सोलंकी पुत्र रामवीर सिंह सोलंकी निवासी गली नं. 8 मंडावली फसलपुर पूर्वी दिल्ली से कुल 1,22,000 रुपये बरामद किए गए।*
वाहन मालिक पवन कुमार सोलंकी से उक्त रकम के संबंध में जानकारी लेने पर कोई भी स्पष्ट साक्ष्य नहीं दे सका।
उक्त राशि जमा कराकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गयी।
पुलिस/एसएसटी टीम-
1- खीम सिंह प्रभारी अधिकारी एसएसटी
2- उपनिरीक्षक फिरोज आलम चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम
3-हेड कांस्टेबल मनोज सिंह राणा
4-कानि0 टीका राम