Haldwani News: कहते हैं कि सही दिशा में मेहनत और लगन से सफलता मिलती है। यह कहावत काठगोदाम नई बस्ती की होनहार छात्रा रीमा पर बिल्कुल फिट बैठती है। केमिस्ट्री में पीएचडी कर रहीं रीमा चंद ने यू सेट परीक्षा भी पास कर ली है. इसके बाद घर में खुशी का माहौल है और रिश्तेदार बधाई दे रहे हैं।
हलद्वानी की नई बस्ती काठगोदाम की रहने वाली रीमा वर्तमान में एमबीपीजी कॉलेज, हलद्वानी से रसायन विज्ञान में पीएचडी की छात्रा हैं। रीमा के पिता की मौत कोरोना काल में हो गई थी. मां सरोजनी देवी गृहिणी हैं और एक भाई राहुल एमटेक आईआईटी दिल्ली से हैं और दूसरा भाई रोहन उत्तराखंड रोडवेज में कार्यरत हैं। बचपन से ही पढ़ाई में होनहार रीमा ने केमिस्ट्री में पीएचडी पूरी करने के साथ-साथ इस बार यू-सेट परीक्षा भी दी, जिसमें वह पास हो गईं। खूब मेहनत से पढ़ाई कर यू-सेट परीक्षा पास करने वाली रीमा के परिवार में खुशी का माहौल है. इस उपलब्धि से वह खुश हैं और उनके परिवार वाले उन्हें बधाई दे रहे हैं. खबर पहाड़ की ओर से रीमा को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
👉 यह भी पढ़ें: Haldwani News : अब हल्द्वानी से कर सकेंगे हेली सेवा से चंपावत, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी की सैर, जाने पूरी खबर…