Search
Close this search box.

Haldwani News: कठघरिया के वैभव की लोअर PCS परीक्षा में पहली रैंक, घर में खुसी का माहौल

Haldwani news

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Haldwani News:  उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की लोअर सबऑर्डिनेट सर्विसेज परीक्षा में हल्द्वानी कठघरिया निवासी वैभव जोशी ने पहली रैंक हासिल की है। बेटे की सफलता के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। लोग लगातार उनके घर बधाई देने पहुंच रहे हैं.

वैभव जोशी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा विवेकानन्द स्कूल, अल्मोडा से प्राप्त की। उन्होंने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई कानपुर में की। 2014-15 में उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की. यूपीएससी का नोटिफिकेशन 2021 में आया और परीक्षा अगस्त में हुई और रिजल्ट जनवरी में आया.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा (लोअर पीसीएस) परीक्षा-2021 में दस विभागों के 191 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञप्ति/शुद्धिपत्र 14 9 अगस्त 2021 को। जनवरी 2022 को प्रकाशित था। मुख्य कार्यक्रम 28 अगस्त को हुआ

(लिखित) परीक्षा के बाद साक्षात्कार परीक्षा 26 दिसंबर 2023 से 24 जनवरी 2024 तक आयोजित की गई। अब परिणाम 30 जनवरी, 31 जनवरी, 01 फरवरी 2024 को शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर वरीयता के अनुसार जारी किया गया है। उम्मीदवार।

👉 यह भी पढ़ें: Haldwani News – बनभूलपुरा हिंसा UPDATE, मलिक वसूली का नोटिस जारी, 127 लाइसेंस हुए कैंसिल

Leave a Comment