Search
Close this search box.

Haldwani News – आज सुबह से कर्फ्यू प्रभावित स्थल छोड़कर इंटरनेट सेवा हुई बहाल, अतिआवश्यक सेवाएं, दूध, दवाइयां और इलाज की भी हुई व्यवस्था

Haldwani City Haldwani news | Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Haldwani News :  कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत पड़ने पर मेडिकल एंबुलेंस की सुविधा मिल सकेगी. इसके लिए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सीएमओ डॉ. श्वेता भंडारी को मेडिकल एंबुलेंस की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में आपात स्थिति में प्रभावित क्षेत्रों में आम लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं, जिनका नाम व फोन नंबर डॉ. एन.सी.तिवारी, एसीएमओ 9410167445 एवं डॉ. .अजय. , जिला प्रतिरक्षण अधिकारी 9412120155।

  • हल्द्वानी की बनभूलपुरा में शांति व्यवस्था कायम
  • जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
  • रविवार को होने वाली परीक्षा अपने निर्धारित स्थल और समय पर होगी
  • कल सुबह तक कर्फ्यू प्रभावित स्थल छोड़कर इंटरनेट सेवा होगी बहाल

आज सुबह से कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र को छोड़ते हुए इंटरनेट सेवा को बहाली हो जाएगी। रोडवेज की बसे पूर्व की भांति अपने स्थलों से चल रही है। कल 11 फरवरी को आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षा अपने निर्धारित स्थल और समय पर होगी। साथ ही सब्जी मंडी भी सुचारू है जिससे लोगों को सब्जी की समस्या न हो। कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को एसेंशियल सेवाओं की आपूर्ति हो इसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट को राशन, दूध , सब्जी आदि आवश्यक सामग्री की आपूर्ति बनाए रखने के आदेश दिए है।

जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर शनिवार को हल्द्वानी के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा में प्रशासन की देखरेख में आवश्यक सेवाएं सुचारू कर दी गईं। प्रशासन ने जरूरतमंदों को इलाज और दवाइयों के साथ दूध समेत जरूरी सामान वितरित किया.

 

शनिवार को प्रशासन के निर्देश पर बनभूलपुरा क्षेत्र में बीमार लोगों का स्मारक स्थल पर इलाज करना जरूरी है। इस दौरान घायलों का हालचाल पूछा और डॉक्टर से उनके इलाज के बारे में जानकारी ली. प्रशासन ने जहां देर रात तक राहत के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी, वहीं विभिन्न स्थानों पर पीड़ितों की स्थिति और उनके इलाज का जायजा भी लिया.

 

👉 यह भी पढ़ें:  Haldwani News : नैनीताल पुलिस ने बनभूलपुरा मामले में 05 उपद्रउपद्रवियों को किया गिरफ्तार

Leave a Comment