Search
Close this search box.

Haldwani News: IAS दीपक रावत ने बनभूलपुरा दंगे की मजिस्ट्रेटी जांच करी शुरू

Haldwani News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Haldwani News: उत्तराखंड शासन, गृह अनुभाग-5 के पत्रांक संख्या 199/XX-5-2024-03 (08)2024 दिनांक 08.02.2024 में जनपद नैनीताल के नगर हलद्वानी के बनमूलपुरा थाने में घटित घटना की मजिस्ट्रियल जांच हेतु अधोहस्ताक्षरी। जांच अधिकारी नामित कर दिया गया है। अतः सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यदि कोई व्यक्ति उपरोक्त घटना से सम्बन्धित कोई तथ्य, साक्ष्य/बयान दर्ज कराना चाहता है तो वह व्यक्ति कैम्प कार्यालय आयुक्त, कुमाऊँ मण्डल, नैनीताल, खाम बंगला, हल्द्वानी में एक दिन के अन्दर जायें। सप्ताह। , कार्यालय कार्य का समय प्रातः 10:00 बजे है। आप सुबह 00:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपस्थित होकर साक्ष्य सहित अपना बयान दर्ज करा सकते हैं।

हलद्वानी- आठ फरवरी को हलद्वानी के बनभूलपुरा में हुए दंगे की जांच शासन के निर्देश पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को दी गई है। ऐसे में वे इस पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं. सरकार के निर्देश पर 8 फरवरी को हलद्वानी के बनभूलपुरा में हुए दंगे की जांच कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को दी गई है, इसलिए इस पूरे मामले की जांच उन्होंने शुरू कर दी है, ये बात उन्होंने आज पत्रकारों से बातचीत में कही. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा. बताया कि इस संबंध में प्रेस नोट भी जारी किया जा रहा है और मेल आईडी व फोन नंबर भी जारी किया जा रहा है. ताकि कोई भी व्यक्ति इस घटना के संबंध में साक्ष्य प्रस्तुत कर सके जो जांच में सहायक हो.


उन्होंने बताया कि वह अपने कार्यालय में भी साक्ष्यों को देखेंगे. इस घटना से जुड़े सभी अधिकारियों और घटना के वक्त मौजूद लोगों के बयान लिए जाएंगे. वह स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण करेंगे और घटना के हर पहलू पर बारीकी से नजर रखी जायेगी. बनभूलपुरा थाने, नगर निगम प्रशासन के दस्तावेज हों या वाहन। उन पर भी नजर रखी जाएगी, हर पहलू की बारीकी से जांच की जाएगी, जिसके बाद रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

 

👉 यह भी पढ़ें: Haldwani News: DM वंदना के निर्देश पर बनभूलपुरा में कुछ राहत आज से फिर हुई शुरू…

Leave a Comment