Haldwani News : शिकायतकर्ता आशीष मंडल पुत्र आनंद मंडल निवासी नवाबी रोड हल्द्वानी ने दो माह पूर्व कमिश्नर दीपक रावत द्वारा आयोजित जनता दरबार में शिकायत दर्ज कराई थी। उनके द्वारा जितेंद्र सिंह बिष्ट को टू नहरिया, हल्द्वानी में जमीन खरीदने के लिए 42 लाख रुपये की धनराशि दी गई थी, जिसके कारण न तो जमीन दी जा रही थी और न ही पैसे वापस किए जा रहे थे।
पिछली जनसुनवाई में कमिश्नर दीपक रावत ने जितेंद्र बिष्ट को दो माह के भीतर पैसे लौटाने का समय दिया था। शिकायतकर्ता आनंद मंडल ने आज कैंप कार्यालय में कमिश्नर से मुलाकात कर बताया कि उनके बैंक खाते में जितेंद्र सिंह ने 42 लाख रुपये की रकम जमा करायी है. पैसे वापस मिलने की खुशी में आनंद मंडल ने मंडलायुक्त दीपक रावत का भी बेहद आभार व्यक्त किया.
👉 यह भी पढ़ें: हल्द्वानी की निवासी युक्ति पाण्डे को नेट JRF परीक्षा में मिली सफलता, देशभर में प्राप्त हुई 168वीं रैंक