Haldwani News : लोकसभा आम चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए जिले में 57 उड़न दस्ते (FST), 66 वीडियो निगरानी दल (VST), 12 वीडियो अवलोकन दल (VVT) एवं 18 स्थैतिक निगरानी दल (SST) को सक्रिय किया गया है। उपजिला चुनाव अधिकारी
उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि जिले में विधानसभावार टीमें सक्रिय हो गई हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी टीमों को अवैध धन, शराब और अन्य नशीले पदार्थों आदि सहित सभी प्रकार की संदिग्ध सामग्री के परिवहन की बारीकी से जांच करने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार तत्काल जांच की जाएगी. कार्यवाही करें तथा समस्त कार्यवाही की वीडियो रिकार्डिंग भी करायी जाये।