Haldwani News : हलद्वानी के बनभूलपुरा में कल हुए उपद्रव में चार लोगों की मौत हो गई है। डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने टेलीफोन पर बताया कि इस पूरे उपद्रव के दौरान चार लोगों की मौत हुई है. बड़ी संख्या में पुलिस इंस्पेक्टर और कई सिपाही घायल हुए हैं. उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया है.
फिलहाल, अगले आदेश तक हलद्वानी शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इंटरनेट सेवाएं भी पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं. डीएम ने सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है. डीएम नैनीताल वंदना सिंह स्थिति पर कड़ी नजर रख रही हैं और उन्होंने कहा कि उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाएगा. साथ ही कल की घटना में जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई भी उपद्रवियों से की जाएगी.
👉 यह भी पढ़ें: Haldwani News : (बनभूलपुरा) उपद्रवियों से DM ने सख्ती से निपटने के दिए निर्देश,उपद्रवियों की गिरफ्तारी शुरू