Search
Close this search box.

Haldwani News : DM वंदना कर्फ्यू ग्रस्त छेत्र बनभूलपुरा पहुंचीं और लिया लोगों का हाल चाल

Haldwani News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Haldwani News : जिलाधिकारी वंदना ने गुरुवार शाम बनभूलपुरा क्षेत्र के लाइन नंबर 17, नई बस्ती, गांधीनगर, बनभूलपुरा थाना और मलिक का बगीचा क्षेत्र का जायजा लिया और प्रशासन द्वारा आम जनता को उपलब्ध करायी जा रही आवश्यक सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने बनभूलपुरा क्षेत्र के लोगों से प्रशासन द्वारा आम जनता को उपलब्ध करायी जा रही आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में बात की। लोगों ने बताया कि प्रशासन द्वारा नियमित रूप से सब्जी, राशन, दूध व चिकित्सा सेवा जैसी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करायी जा रही है. इलाके में जो लोग बीमार हैं उन्हें एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद मुहैया कराएगा.

क्षेत्र में एक पूछताछ केंद्र स्थापित किया गया है और उन लोगों को क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं आदि के लिए सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा पास जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ही सभी व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो. ,
जिलाधिकारी ने सुरक्षा कर्मियों से भी चर्चा की. उन्होंने बनभूलपुरा क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रभावित लोगों को तत्परता एवं जिम्मेदारी के साथ आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा बनभूलपुरा थाने का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद उन्होंने कार्यपालक अभियंता पीडब्लूडी को थाना भवन के मरम्मत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एबी बाजपेयी, उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

👉 यह भी पढ़ें: Haldwani : (बड़ी खबर) पांच और दंगाई गिरफ्तार, अब्दुल मलिक और बेटे को मिला लुक आउट नोटिस

 

 

Leave a Comment