Haldwani News : हल्द्वानी में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही निजी स्कूलों में एनसीईआरटी के अलावा निजी प्रकाशकों की किताबें छापने में मनमानी की शिकायत पर जिला अधिकारी वंदना सिंह ने सख्त रुख अपनाया है.
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि निजी स्कूलों की किताबों के संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थीं, इसलिए सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि निजी स्कूलों और पुस्तक विक्रेताओं से कहा जाए कि वे महंगी होने पर शासन की गाइडलाइन के मुताबिक काम करें। किताबें अभी भी बिक रही हैं. वहीं, एनसीईआरटी के अलावा मनमाने तरीके से अन्य किताबें थोपने का मामला सामने आया तो जिला प्रशासन तुरंत कार्रवाई करेगा.