Search
Close this search box.

Haldwani News : आचार संहिता सुचारु, पुलिस ने 14 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

Haldwani News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Haldwani News : लोकसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रह्लाद नारायण मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद नैनीताल द्वारा समस्त थाना/चौकी/एसओजी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में निरन्तर सघन चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है। क्षेत्रों और नशीली दवाओं के तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए। ऐसा करने का निर्देश दिया गया है. इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी, एसपी क्राइम, ट्रैफिक, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, रामनगर, भवाली व लालकुआं के निर्देशन में थाना प्रभारियों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया और 14 अलग-अलग मामलों में 412 देशी पव्वे, 27 बरामद किये। 586 पाउच अंग्रेजी शराब और 345 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है और 14 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा रामनगर पुलिस द्वारा 1000 लीटर शराब नष्ट किया गया.

1-कोतवाली हल्द्वानी– राजपुरा, सलनाकोट गली क्षेत्र में 02 आबकारी मुकदमों में 02 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 96 पव्वे देशी, 130 पव्वे, 27 अदद अंग्रेजी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

2- थाना कालाढूगी– रतनपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति के कब्जे से 36 पाउच शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

3- थाना खनस्यू– गरगढ़ी क्षेत्र में UK-04 AA-9971 में सवार एक व्यक्ति के कब्जे से 96 पव्वे देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

4- थाना भवाली- क्वारब के पास एक व्यक्ति के कब्जे से 90 पव्वे देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

5-कोतवाली रामनगर– तुमड़ियादम क्षेत्र में राजू अपने खेत में भट्टी लगाकर अवैध कच्ची शराब बना रहा था। पुलिस टीम ने भट्ठी को नष्ट कर 200 लीटर कच्ची शराब बरामद की और 1000 लीटर लहन नष्ट किया गया.
ज्वालावन क्षेत्र एवं थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 03 व्यक्तियों के कब्जे से क्रमशः 110 पाउच शराब, 65 लीटर कच्ची शराब एवं 440 पाउच कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

6-कोतवाली लालकुआं-जयपुर बीसा, बजरी कंपनी, वार्ड नंबर 02, क्षेत्र में 03 अलग-अलग मामलों में 03 व्यक्तियों के कब्जे से क्रमशः 79 पाउच शराब, 85 पाउच शराब तथा 156 पाउच शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

7- थाना चोरगलिया-कड़ापानी क्षेत्र में 02 अलग-अलग मुकदमों में 02 व्यक्तियों के कब्जे से क्रमश: 28 लीटर कच्ची शराब व 52 लीटर कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

इन सभी के विरुद्ध अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में संबंधित थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गयी है तथा तस्करी में संलिप्त 01 मोटरसाइकिल वाहन को जब्त कर लिया गया है.

👉 यह भी पढ़ें:  मां-बेटी की मौत से घर में मचा कोहराम, ऐसे हुई घटना

Leave a Comment