Search
Close this search box.

Haldwani News: हल्द्वानी शहर में 6 रूटों पर दौड़ेंगी सिटी बसें, इस डेट से होंगी सेवाएं प्रारम्भ

haldwani City bus | Haldwani News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Haldwani News: उत्तराखंड अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में खास पहचान रखता है। पर्वतीय क्षेत्र होने के कारण उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद भी यहां के लोग अपनी सभ्यता और संस्कृति को जीवित रखे हुए हैं और देश दुनिया में अपनी विशेष पहचान भी बना रहे हैं। विषम भौगोलिक परिवेश में स्थित उत्तराखंड के गांवों एवं शहरों की परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु आयुक्त कुमाऊं/अध्यक्ष संभागीय परिवहन प्राधिकरण दीपक रावत की अध्यक्षता में आज सर्किट हाउस काठगोदाम में संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गई।

टैक्सी पर लगेज करियर अमान्य

सामुदायिक नगर की बहुसंख्यक आबादी एवं उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए 6 रूट प्लान तैयार किये गये हैं, जिनमें नगर का व्यवसाय संचालित किया जायेगा। नई कॉलोनियों से लेकर सोसायटी के संचालन तक के 147 नए मार्गों पर वृत्तचित्र पढ़ें जो पहले दिखाई दे रहे थे, अब पुष्टि हो गए हैं। कुछ कार्गो-स्वामित्व वाले उद्यमों सहित जिन प्रोटोटाइप ने अपनी मोटरसाइकिलों पर सामान पुनरुद्धार बेचना शुरू कर दिया है, ताकि वे अवैध रूप से सवारी न कर सकें, लेकिन अगर किसी के पास एक समान ट्रेलर है, तो इसे ले जाने की अनुमति प्राप्त करें।

👉 यह भी पढ़ें: Ram Mandir : हरिद्वार से अयोध्या के लिए आज शुरू होंगी रोडवेज बस की सेवाएँ, शेड्यूल और किराया

आयुक्त दीपक रावत ने बैठक में दिए ये निर्देश

जो ट्रैवल्स एजेंट हैं, उनको कुछ शर्तों के अधीन रजिस्टर्ड करने का निर्णय भी आज की बैठक में लिया गया है। स्कूल की बसों के संबंध में जो रूल्स पूर्व में बने हैं, उनको एक जगह कंपाइल किया गया है, ताकि जो भी नए परमिट दिए जाएंगे और जो भी परमिट धारक है, एक साथ उन शर्तों को देख पाएंगे और ठीक से टैक्सस व बसेस का संचालन कर पाएंगे।

👉 यह भी पढ़ें: Haldwani News – (बधाई) अनीषा ने पास की CA की परीक्षा, शहर का नाम किया रोशन…

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जो वाहन चालक टेंपरेरी परमिट्स के आधार पर वाहनों का संचालन कर रहे हैं, उनके परमिट परमानेंट कर दिया जाएं। आयुक्त दीपक रावत ने बैठक में उपस्थित समस्त परिवहन अधिकारियों को कनेक्टिविटी को ओर बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर आरटीओ हल्द्वानी संदीप सैनी, आरटीओ परिवर्तन हल्द्वानी नंदकिशोर, एआरएम डिपो हल्द्वानी सुरेंद्र बिष्ट, परिवहन प्राधिकरण शासन द्वारा नामित सदस्य विनोद महरा, केमू यूनियन के अध्यक्ष सूरज प्रकाश सहित सदस्य एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

👉 यह भी पढ़ें: Dehradun (Exam Update) उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा भर्ती परीक्षा 2021

 

Leave a Comment