Haldwani News: एंटी ड्रग टास्क फोर्स ने हल्द्वानी में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 20 लाख रुपये की स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों में दो जीजा-साला और एक रोडवेज ड्राइवर शामिल है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने खुलासा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे मिशन नशा मुक्त देवभूमि के तहत एनटीएफ टीम ने तस्करों के पास से 223 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. आरोपी गिरफ्तार बदायूँ। वे उत्तर प्रदेश से इसे खरीदकर भागने के लिए हलद्वानी शहर आ रहे थे। पुलिस ने चरणजीत सिंह, मनीष कुमार और रिंकू कश्यप नाम के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News : मामूली सी बात से नाराज़ युवती ने उठाया आतमहत्या का कदम , परिजनों में मचा कोहराम