Haldwani News : हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुए उपद्रव में नगर निगम की जेसीबी समेत बड़ी संख्या में गाड़ियों को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया। इस पूरे मामले में पुलिस ने मलिक के बगीचे पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले अब्दुल मलिक को नगर निगम को हुए नुकसान की भरपाई के लिए नोटिस जारी किया है.
डीएम नैनीताल एवं नगर निगम प्रशासक वंदना सिंह ने बताया कि नगर निगम द्वारा क्षति का आकलन कर लिया गया है. फिलहाल 2 करोड़ 44 लाख रुपये का एस्टीमेट बनाया गया है, जिसका नोटिस अब्दुल मलिक को दिया जाएगा और उनसे नुकसान की भरपाई कराई जाएगी।
दंगा प्रभावित क्षेत्र बनभूलपुरा में 127 शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। क्योंकि पुलिस और खुफिया रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि उन्हें इनपुट मिला था कि यह हथियार का लाइसेंस है जो किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है. मामले की गंभीरता और मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए 127 शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं. अन्य लाइसेंसों की भी जांच की जा रही है. यदि उनमें अनियमितता पाई गई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
👉 यह भी पढ़ें: Haldwani News: बिंदुखत्ता की करिश्मा जोशी बनी नायब तहसीलदार, पास किया लोअर PCS परीक्षा, परिवार में खुसी का माहौल