Haldwani News : हल्द्वानी में आए दिन छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मुखानी थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक द्वारा शिक्षिका से छेड़छाड़ का है। शिक्षिका ने जब चालक के पास कोई नुकीली चीज देखी तो उसने शोर मचाया और आरोपी महिला को सड़क पर छोड़कर भाग गया। शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।
महिला लामाचौड़ क्षेत्र के एक स्कूल में शिक्षिका है। पुलिस को दी गई तहरीर में शिक्षिका ने बताया कि गुरुवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह दोपहर दो बजे लामाचौड़ स्थित स्कूल से निकली थी। घर जाने के लिए उसने लामाचौड़ चौराहे पर एक ऑटो रोका और उसमें बैठ गई। घर की ओर जाते समय चार धाम मंदिर से करीब सौ मीटर आगे पहुंचने पर ऑटो चालक ने वाहन को दूसरी दिशा में मोड़ दिया। इसी बीच ऑटो चालक ने उस पर डंडा मारने का प्रयास करने लगा, जिससे वह काफी डर गई। किसी तरह उसने खुद को आरोपी के चंगुल से बचाया। इसी बीच आरोपी ने उसे धारदार वस्तु दिखाकर डराना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने शोर मचाया तो आरोपी ने शिक्षिका को रास्ते में उतार दिया और भाग गया।
सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। कुछ स्थानों पर ऑटो देखा गया है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
⇒ यह भी पढ़ें : Haldwani News: शहर की सुंदरता पर धब्बा लगा रहे अवैध होर्डिंग, फिर चला अभियान