Search
Close this search box.

हल्द्वानी खबर : प्राधिकरण ने कोचिंग सेंटरों में चलाया चेकिंग अभियान, 12 से अधिक को नोटिस

हल्द्वानी खबर

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

हल्द्वानी खबर : कल दिनांक 29.07.2024 को श्री ए.पी. बाजपेयी, संयुक्त सचिव, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय, हल्द्वानी के मौखिक निर्देशों के अनुक्रम में श्री राजेन्द्र कुमार, अपर सहायक अभियंता, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय, हल्द्वानी द्वारा शहर में विभिन्न काम्पलेक्सों के बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटरों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।





जिनमें से साईं कॉम्प्लेक्स, कालाढूंगी रोड, मुखानी हल्द्वानी के बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर हैं शिक्षा कोचिंग सेंटर, मैनेजर/मालिक- श्री महेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र श्री बलवंत सिंह बिष्ट, कैटेलिस्ट कोचिंग सेंटर, मैनेजर/मालिक- श्री तनुज कांडपाल पुत्र श्री सतीश चंद्र कांडपाल, जेएमडी मैथमेटिक्स क्लासेज, एडी स्किल डेवलपमेंट सेंटर, मैनेजर/मालिक श्री बिलावज पुत्र श्री इरशाद मियां और कपिल कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर हैं कलराज क्लासेज, मैनेजर/मालिक- श्री विशाल कालरा पुत्र श्री रमेश कालरा, बिष्ट क्लासेज कोचिंग सेंटर, मैनेजर/मालिक- श्री डीसीएस बिष्ट पुत्र श्री हरीश चंद्र सिंह बिष्ट, कलराज और विक्टर कोचिंग सेंटर, मैनेजर/मालिक- श्री डीसीएस बिष्ट पुत्र श्री हरीश चंद्र सिंह बिष्ट, कलराज, जी वन कोचिंग सेंटर और दुर्गा सिटी सेंटर, नैनीताल रोड हल्द्वानी के बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर हैं श्री लक्ष्मण नाथ गोस्वामी, स्टडी शॉर्ट हैंड क्लासेस, प्रबंधक एवं मालिक – श्री दिनेश चंद्र भट्ट पुत्र स्व. जे.एन. भट्ट उक्त कोचिंग सेंटरों के प्रबंधकों/स्वामियों द्वारा स्थल निरीक्षण के दौरान निर्मित भवन के संबंध में कोई नक्शा या अन्य दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत नहीं किये गये।





साथ ही मौके पर पार्किंग की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। कोचिंग सेंटरों के प्रबंधकों/मालिकों द्वारा जिस भवन में कोचिंग सेंटर चलाए जा रहे हैं, उसका अभिलेख प्रस्तुत न किए जाने पर संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं।


⇒ यह भी पढ़ें : उत्तराखंड खबर : बहू ने प्रेमी से मिलने के लिए रचा यह षड्‌यंत्र, परिवार को दिया नींद की दवा

 

 

Leave a Comment