Haldwani News: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन हलद्वानी में भी भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसकी तैयारी में शहर भर से लोग जुट गये हैं. एक तरफ जहां शहर के चौराहों पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं, वहीं दूसरी तरफ हल्द्वानी के रामलीला मैदान को भव्य रूप दिया गया है. इसे सजाया जा रहा है जिसमें स्थानीय लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. अयोध्या में भगवान श्री रामचन्द्र जी के भव्य मंदिर के प्रतिष्ठा दिवस पर 22 जनवरी को शहर भर में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
इस कार्यक्रम को और भी भव्य बनाने के लिए स्थानीय लोग हिस्सा ले रहे हैं. लोग अपने-अपने स्तर से योगदान दे रहे हैं. रामलीला मैदान में जहां सजावट का काम चल रहा है, वहीं महिलाएं और बच्चे भी रामलीला मैदान को सजाने में लगे हुए हैं. भगवान राम के इस त्योहार के प्रति लोगों में काफी उत्साह रहता है.
👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News – (GOOD NEWS) अब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने के मिलेंगे दो मौके जानें पूरी खबर