Search
Close this search box.

हल्द्वानी खबर : परिवहन विभाग के मुख्यालय के निर्देशानुसार अब प्राइवेट फिटनेस सेंटर में नहीं होगा गाड़ियों का फिटनेस, पाई गई थी अनियमितता

हल्द्वानी खबर

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

हल्द्वानी खबर : पिछले दिनों कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत द्वारा निजी फिटनेस सेंटरों पर की गई छापेमारी में मिली अनियमितताओं और ट्रांसपोर्टरों व वाहन स्वामियों के विरोध के बाद अब परिवहन विभाग मुख्यालय ने हल्द्वानी स्थित निजी फिटनेस सेंटरों पर वाहनों की फिटनेस पर रोक लगा दी है। संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी ने बताया कि परिवहन विभाग मुख्यालय के निर्देश पर अब वाहनों की फिटनेस पहले की तरह निजी फिटनेस सेंटर के बजाय आरटीओ कार्यालय की तकनीकी टीम द्वारा की जाएगी।





यह हो रहा था हल्द्वानी में भारत सरकार के परिवहन विभाग द्वारा अधिकृत एक निजी फिटनेस सेंटर में, जहां वाहनों की फिटनेस के नाम पर वाहन स्वामियों से मनमाने दाम वसूले जा रहे थे। कमिश्नर की छापेमारी के दौरान फिटनेस सेंटर में लंबे समय से चल रही दलाली और भ्रष्टाचार समेत कई अनियमितताएं पाई गईं, जिसके बाद आखिरकार परिवहन मुख्यालय ने निजी फिटनेस सेंटर को वाहनों की फिटनेस करने से रोक दिया है।





उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग अब अपने सॉफ्टवेयर को फिर से अपडेट कर रहा है, ताकि वाहनों की फिटनेस पहले की तरह मैनुअली की जा सके। परिवहन विभाग के इस फैसले के बाद ट्रांसपोर्टरों और वाहन मालिकों को काफी राहत मिली है।





यह हो रहा था हल्द्वानी में भारत सरकार के परिवहन विभाग द्वारा अधिकृत एक निजी फिटनेस सेंटर में, जहां वाहनों की फिटनेस के नाम पर वाहन स्वामियों से मनमाने दाम वसूले जा रहे थे। कमिश्नर की छापेमारी के दौरान फिटनेस सेंटर में लंबे समय से चल रही दलाली और भ्रष्टाचार समेत कई अनियमितताएं पाई गईं, जिसके बाद आखिरकार परिवहन मुख्यालय ने निजी फिटनेस सेंटर को वाहनों की फिटनेस करने से रोक दिया है।



संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि मंगलवार से वाहनों की फिटनेस पूर्व की भांति गौलापार में प्रस्तावित ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में ही होगी।

 

⇒ यह भी पढ़ें : हल्द्वानी खबर : प्राधिकरण ने कोचिंग सेंटरों में चलाया चेकिंग अभियान, 12 से अधिक को नोटिस


Leave a Comment