Search
Close this search box.

Haldwani News: CM की घोषणा के बाद, मलिक के बगीचे में खुली पुलिस चौकी, संचालन हुआ शुरू

Haldwani News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Haldwani News: हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आज 6 और उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अब तक कुल 36 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री की घोषणा के तुरंत बाद बनभूलपुरा में हिंसा स्थल मलिक का बगीचा में पुलिस चौकी का संचालन शुरू कर दिया गया है. जिसमें एक उपनिरीक्षक व चार सिपाहियों की तैनाती की गई है।


इसके अलावा कर्फ्यूग्रस्त इलाके से 41 हथियार जब्त किये गये हैं और फरार नामजद आरोपियों की संपत्तियों की भी पहचान की जा रही है. गौरतलब है कि 8 फरवरी को बनभूलपुरा के मालिक के बगीचे से अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस और नगर निगम कर्मचारियों पर जमकर पथराव हुआ था, जिसमें सैकड़ों पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, जिसके बाद बनभूलपुरा थाने में आगजनी की गई थी. आग। दंगाइयों ने सैकड़ों गाड़ियां फूंक दीं. गया। इसके बाद से बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगा हुआ है और पुलिस लगातार उपद्रवियों की धरपकड़ कर रही है.

 

👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: अगस्त्यमुनि के चौंड गांव की अक्षिता भट्ट लोअर पीसीएस परीक्षा पास कर मार्केटिंग इंस्पेक्टर बनीं।

Leave a Comment