Search
Close this search box.

Haldwani News: अब्दुल मलिक और उसके बेटे के बाद अब पत्नी साफिया मलिक भी गिरफ्तार,

Haldwani News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Haldwani News:  बनभूलपुरा कांड के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की पत्नी साफिया मलिक गिरफ्तार।

बनभूलपुरा घटना के बाद नगर निगम हल्द्वानी की ओर से सफिया मलिक समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

सफिया मलिक की अग्रिम जमानत तीन दिन पहले खारिज हो गई थी, पुलिस ने आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

आठ फरवरी को बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा हो गया था।

पुलिस प्रशासन के सैकड़ों लोग घायल हुए, 100 से ज्यादा गाड़ियां जला दी गईं, पांच लोगों की मौत हो गई.

अब तक इस घटना में मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे समेत करीब 100 आरोपी जेल में हैं.

SSP NAINIITAL के कुशल निर्देशन में SOG/हल्द्वानी पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता

बनभूलपुरा हिंसा में शामिल अब्दुल मलिक की पत्नी साफिया मलिक धोखाधड़ी, बेईमानी और जालसाजी से जमीन का सौदा करने के मामले में बरेली से गिरफ्तार।


दिनांक – 22 फरवरी 2024 वादी श्री गणेश भट्ट, सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम हल्द्वानी द्वारा, जनपद नैनीताल के कंपनी बाग बनभूलपुरा स्थित लीज प्लाट संख्या 368 रकवाई 13बी 03वी की भूमि पर *सफिया मलिक पत्नी अब्दुल मलिक*, अब्दुल मलिक पुत्र स्व. अब्दुल रज्जाक, निवासी अब्दुल्ला बिल्डिंग, लाइन नंबर 08, हल्द्वानी और 06 अन्य सहित *मृत व्यक्ति के नाम का उपयोग करके अवैध प्लॉटिंग, अवैध निर्माण, भूमि के अवैध हस्तांतरण और उपरोक्त के साथ साजिश रचकर धोखाधड़ी करना* शामिल है। आपराधिक षड़यंत्र, सरकारी विभाग एवं *झूठे शपथ पत्र के आधार पर मा. न्यायालय को गुमराह करने का कार्य किया गया है इस आधार पर दिनांक 22.02.2024 को थाना हल्द्वानी में मु0अ0सं0 69/2024 धारा 420/417120 बी भादवि बनाम अब्दुल मलिक आदि पंजीकृत किया गया।

*श्री प्रह्लाद नारायण मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल के निर्देशानुसार लगातार नामित *अभियुक्त सफिया मलिक की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर* *श्री प्रकाश चन्द्र के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा लगातार गिरफ्तारी* एसपी सिटी श्री नितिन लोहानी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी प्रयास* किये जा रहे थे।
*अभियुक्त सफिया मलिक प्रकरण में फरार चल रही थी,* उसके विरुद्ध माननीय न्यायालय से प्राप्त वारंट पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 02.04.2024 को एसओजी एवं पुलिस टीम द्वारा ग्राम बिहारीपुर, जिला बरेली उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया, जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुत किया जा रहा है.


गिरफ्तार करने वाली टीम-

1-वी.यू.एन. महेंद्र प्रसाद कोतवाली हल्द्वानी
2- उ0नि0- संजीत राठौड प्रभारी एसओजी
3- माननीय ललित कुमार एसओजी
4- निरीक्षक महबूब अली थाना बनभूलपुरा
5- म.कानि राजेश्वरी नेगी कोतवाली हल्द्वानी

👉 यह भी पढ़ें : Uttarakhand News : शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल, 25 दिन पहले ही घर से लौटा था।

Leave a Comment