Haldwani News : नैनीताल में लोकसभा चुनाव के दौरान जिले की हर विधानसभा में एक सखी बूथ बनाया जाना है. इन बूथों पर सभी महिला कर्मियों की तैनाती की जायेगी. सखी बूथ में पीठासीन पदाधिकारी से लेकर प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारी भी महिलाएं होंगी.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले की हर विधानसभा में एक सखी बूथ बनाया जाना है और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. नैनीताल जिला विधानसभा, राजकीय इंटर कॉलेज, दौलिया हल्दूचौड़, लालकुआं में कक्ष संख्या 01, भीमताल में जिला परिषद डाक बंगला कक्ष संख्या 01, नगर पालिका परिषद नर्सरी स्कूल, नैनीताल कक्ष संख्या 01, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, हलद्वानी, जवाहर ज्योति दमवाढूंगा कक्ष क्रमांक 02, कालाढूंगी। सखी बूथ ग्राम देवका कक्ष क्रमांक 02 शासकीय प्राथमिक विद्यालय कमलवागांजा एवं कक्ष क्रमांक 02 लोक निर्माण विभाग कार्यालय भवन रामनगर में बनाये जायेंगे।
लालकुआं, हल्द्वानी, कालाढूंगी और रामनगर विधानसभा के उन बूथों को सखी बूथ बनाया गया है, जहां महिला मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है। उन्होंने जिलेवासियों से देश के लोकतंत्र पर्व में भाग लेने और अपने मत का प्रयोग करने की अपील की है.