हल्द्वानी: दो दिन पूर्व हल्द्वानी के देवखड़ी नाले में पानी के तेज बहाव में बहे युवक नरपाल सिंह उर्फ आकाश की तलाश में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व एनडीआरएफ, अग्निशमन विभाग, नगर निगम हल्द्वानी, सिंचाई विभाग ने शनिवार को दिनभर सर्च ऑपरेशन चलाया। शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी व तहसीलदार सचिन कुमार के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस व एनडीआरएफ की टीमों ने वॉक वे मॉल के सामने पंप व सेप्टिक टैंक वाहन व मोटर लगाकर तथा नहर को कवर करने वाले क्षेत्रों से पानी बाहर निकालकर देवखड़ी नाले में बहे युवक की तलाश में दिनभर सर्च ऑपरेशन चलाया।
इसके बाद नगर निगम से लेकर नवाबी रोड तक मेनहोल खोलकर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान कई स्थानों पर जेसीबी लगाकर कूड़ा-कचरा और मलबा हटाया गया। कई स्थानों पर सर्च अभियान में लगी टीमों ने नहर के अंदर जाकर भी तलाशी की। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया कि पुलिस प्रशासन और अन्य टीमें लगातार सर्च अभियान चला रही हैं। हल्द्वानी शहर और नहर के बहाव क्षेत्र में बहने वाला पानी लालकुआं क्षेत्र की नहर में भी जाता है, पुलिस प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें सभी संवेदनशील इलाकों में सर्च अभियान चला रही हैं। पुलिस ने ऊधमसिंह नगर जिले से खोजी कुत्तों को भी बुलाकर तलाशी अभियान चलाया। लापता व्यक्ति के परिजनों को भी अभियान की जानकारी दी गई और उनके द्वारा बताई गई बातों पर भी काम किया गया, परिजनों ने अभियान के प्रयासों पर संतोष जताया।