Search
Close this search box.

Haldwani मनीष ने की UGC JRF की परीक्षा पास, खुशी से झूम उठा परिवार और सम्बन्धी

Haldwani News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Haldwani मनीष ने की UGC JRF की परीक्षा पास, खुशी से झूम उठा परिवार और सम्बन्धी

Haldwani News: आज पहाड़ की प्रतिभाएं लगातार हर क्षेत्र में उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही हैं। आज उत्तराखंड के युवा खेल से लेकर बॉलीवुड, सेना से लेकर पढ़ाई तक हर क्षेत्र में अव्वल आ रहे हैं। अब मयूर विहार, बड़ी मुखानी पीलीकोठी, हल्द्वानी निवासी सुरेश कुमार के बेटे मनीष टम्टा ने दूसरे प्रयास में कंप्यूटर साइंस में यूजीसी जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने परिवार का नाम रोशन किया है. बेटे की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां सुनीता देवी, पिता सुरेश कुमार, बड़े भाई राजेंद्र प्रसाद और अपने शिक्षक डॉ. कामिका चौधरी और डॉ. शेखर कुमार को दिया है।


आपको बता दें कि 18 जनवरी 2024 को यू.जी.सी. नेट और जेआरएफ के नतीजे जारी हो गए हैं. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, यूजीसी के अध्यक्ष द्वारा की गई आधिकारिक घोषणा के अनुसार, यूजीसी नेट परिणाम 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध है। मनीष ने जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण कर हल्द्वानी का नाम रोशन किया है। छात्र अपना रिजल्ट यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और ugcnet.nta.nic.in पर देख सकते हैं।


👉 यह भी पढ़ें: Ram Mandir राममय हुआ देश, LIVE चल रहे यह कार्यक्रम

Leave a Comment