Search
Close this search box.

हल्द्वानी : कमरे में मिली प्रेमी की लाश, प्रेमिका फरार ( पूरी खबर )

Dead Body Found | Haldwani News| Dehradun News Uttarakhand News | Ninital

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र में किराए के कमरे में प्रेमिका के साथ रह रहे प्रेमी का शव फंदे से लटका मिला। प्रेमिका फरार हो गई थी। जाने से पहले उसने अपना सामान जलाकर राख कर दिया था। प्रेमी का मोबाइल भी अपने साथ ले गई थी। मृतक के परिजनों ने शव पर मिले निशानों के आधार पर प्रेमिका पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल मुखानी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।





शिवम रहता था किराए पर

मुखानी थाना क्षेत्र के प्रगति विहार हिम्मतपुर तल्ला में भास्कर रायकवाल के मकान में आरके नगर जवाहर नगर कानपुर उत्तर प्रदेश निवासी शिवम श्रीवास्तव (31 वर्ष) किराये पर रह रहा था। उसके साथ एक युवती भी रहती थी, जो उसकी प्रेमिका बताई जा रही है। रविवार देर रात तक जब शिवम कमरे से बाहर नहीं आया तो मकान मालिक उसे देखने गया। उसने देखा कि शिवम का शव फंदे से लटक रहा था।


उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जब शिवम ऑफिस नहीं पहुंचा तो उसके दोस्तों ने मकान मालिक को फोन किया। जिसके बाद दोस्तों ने शिवम के भाई सलिल श्रीवास्तव को मौत की सूचना दी। सलिल ने मकान मालिक को फोन किया तो पुलिस मौके पर थी।


भाई सलिल ने करी वीडियो कॉल पर शव की शिनाख्त

सलिल ने वीडियो कॉल पर शव की शिनाख्त की। सोमवार को परिजन हल्द्वानी पहुंचे और रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। सलिल के मुताबिक, उसे नहीं पता कि उसके भाई के साथ रहने वाली लड़की कौन थी। लड़की ने अपने कपड़े और अन्य सामान जलाकर राख कर दिया और जाने से पहले शिवम का मोबाइल भी ले गई, जो बंद है। शिवम के कंधे पर लाल निशान भी मिले हैं। परिजनों ने आशंका जताई है कि शिवम की हत्या कर शव को फंदे पर लटकाया गया है।


नौकरी छूटने के कारण भाई ने बुलाया था कानपुर

सलिल ने बताया कि करीब आठ महीने पहले शिवम की एक शॉपिंग कंपनी में टीम लीडर के पद पर नियुक्ति हुई थी। दो महीने पहले उसकी नौकरी चली गई थी। सलिल ने नई नौकरी के लिए दूसरी कंपनी से बात की थी। शनिवार को दोनों भाइयों की फोन पर बात हुई थी। तब शिवम ने कानपुर आने की बात कही थी और रविवार को वह फंदे से लटका मिला। सोमवार को परिजन हल्द्वानी पहुंचे तो पता चला कि शिवम के साथ एक रिश्तेदार भी रह रहा था।




⇒ यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : प्रकृति संरक्षण से जुड़ा है हरेला लोकपर्व, इस दिन से मानी जाती है सावन की शुरुआत

Leave a Comment