Haldwani News : लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर एडीएम/नोडल अधिकारी आचार संहिता शिवचरण द्विवेदी ने बुधवार को तहसील स्थित एनआईसी भवन में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने प्रतिनिधियों से कहा कि वे जनता को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
द्विवेदी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि एमबीपीजी कॉलेज में स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्ष चिन्हित कर लिये गये हैं। इस चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं और 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर से मतपत्र के माध्यम से मतदान करने का विकल्प दिया गया है। यह स्पष्ट किया गया कि 50 हजार रुपये से अधिक की राशि लाने या पहुंचाने के लिए किसी भी व्यक्ति या समूह के पास बिल, बैंक विवरण, जीएसटी नंबर जैसे दस्तावेज होना अनिवार्य है। ताकि चुनाव के समय किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। बैठक में एआरओ/सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, एसडीएम परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार, मनीषा मौजूद रहे।
लालकुआं में 142 और हल्द्वानी में 183 मतदेय स्थल
एसडीएम वर्मा ने बताया कि लालकुआं में 142 मतदेय स्थल, 1,25,785 मतदाता और 857 दिव्यांग, 718 वरिष्ठ नागरिक और 2 अन्य मतदाता हैं। लालकुआं विस सीट पर 12 एफएसटी, 12 वीएसटी, 3 एसएसटी और 2 वीवीटी टीमें नियुक्त की गई हैं। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि 183 मतदेय स्थल हैं, कुल मतदाता 155720, दिव्यांग 867, वरिष्ठ नागरिक 847 और अन्य मतदाता 7 हैं। हलद्वानी में 9 एफएसटी, 9 वीएसटी, 3 एसएसटी और 2 वीवीटी टीमें तैनात की गई हैं।