Search
Close this search box.

Haldwani : महिला सुरक्षा को लेकर के, उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर इन जगहों पर दुरस्त हुई स्ट्रीट लाइट्स

Haldwani

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Haldwani :  वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार हल्द्वानी बस स्टेशन, ठंडी सड़क, दुर्गा सिटी सेंटर और क्रियाशाला में स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था की गई है। इससे पैदल यात्रियों के साथ-साथ बालिकाओं को भी रात्रि में आवागमन में आसानी होगी और वे स्वयं को सुरक्षित महसूस करेंगी।



इस संबंध में जानकारी देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने बताया कि रविवार शाम नगर निगम की टीम ने उक्त स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें बदली हैं। डीएम के निर्देश पर बाल विकास, शिक्षा विभाग ने विभिन्न स्थानों पर कार्यशाला आयोजित कर असुरक्षित स्थानों को चिन्हित किया था। इसी क्रम में हल्द्वानी बस स्टेशन में 09, ठंडी सड़क में 14, दुर्गा सिटी सेंटर में 07 तथा क्रियाशाला में 11 स्ट्रीट लाइटें बदली/ठीक की गई हैं। इसके अलावा डीके पार्क में 05 तथा पॉलीशीट पंचकी में 02 स्ट्रीट लाइटें बदली गईं। सिटी मजिस्ट्रेट ने सभी स्ट्रीट लाइटों का सत्यापन किया तथा पाया कि वे सुचारू रूप से कार्य कर रही हैं। सुरक्षा की दृष्टि से नगर निगम नैनीताल ने नंदा देवी मेला क्षेत्र में 30 स्थानों पर सीसीटीवी तथा हाई मास्क लाइटों की पर्याप्त व्यवस्था की है। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, नवीन देवली आदि मौजूद रहे।

⇒ यह भी पढ़ें : Uttarakhand News : वन विभाग की टीम पर तस्करों द्वारा फायरिंग के मामले में SSP ने चौकी इंचार्ज गूलरभोज को निलंबित कर दिया।




Leave a Comment