हल्द्वानी, नैनीताल : भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा आज दिनांक 21 जुलाई, 2024 को प्रातः 10:00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 22.07.2024 को जनपद नैनीताल में कुछ स्थानों पर बहुत भारी से बहुत भारी वर्षा, कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा, कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा, कुछ स्थानों पर गर्जना व आकाशीय बिजली गिरने तथा बहुत भारी से बहुत भारी वर्षा (रेड अलर्ट) होने की सम्भावना है। साथ ही वर्तमान में जनपद के समस्त (पर्वतीय व मैदानी) क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा हो रही है, जिसके फलस्वरूप नदी/नालों/गली में पानी का तेज बहाव होने की सम्भावना है।
छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 22.07.2024 (सोमवार) को जनपद के समस्त सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शिक्षण संस्थान) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 01 दिन का अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं।
अतः मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी/अलर्ट के दृष्टिगत दिनांक 22.07.2024 (सोमवार) को जनपद नैनीताल के अन्तर्गत समस्त सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शिक्षण संस्थान) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र शैक्षणिक कार्य हेतु बन्द रहेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।