Search
Close this search box.

Haldwani News : (बड़ी खबर) बनभूलपुरा बवाल में 60 से अधिक उपद्रवी पुलिस की हिरासत में…

Haldwani News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Haldwani News : बनभूलपुरा दंगा मामले में पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. सूत्रों की मानें तो 60 से ज्यादा दंगाइयों को हिरासत में लिया गया है. इसमें इलाके में दंगा भड़काने वाला मुख्य आरोपी भी शामिल है. आपको बता दें कि बनभूलपुरा मामले में मुख्य सचिव ने कुमाऊं कमिश्नर को जांच सौंपी है. वहीं, पुलिस अब वीडियो और सीसीटीवी के आधार पर हर दंगाई तक पहुंच रही है. पुलिस ने भारी फोर्स के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया और दो निवर्तमान पार्षद समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. 60 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

शनिवार को हिंसा प्रभावित क्षेत्र बनभूलपुरा में पुलिस के सर्च ऑपरेशन के बाद एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि हिंसा मामले में निवर्तमान पार्षद महबूब आलम, निवर्तमान पार्षद जीशान, सपा नेता अरशद अयूब, असलम चौधरी और सपा नेता अब्दुल मतीन सिद्दीकी के भाई जावेद सिद्दीकी को भी गिरफ्तार किया गया है.

👉 यह भी पढ़ें:  Haldwani News – आज सुबह से कर्फ्यू प्रभावित स्थल छोड़कर इंटरनेट सेवा हुई बहाल, अतिआवश्यक सेवाएं, दूध, दवाइयां और इलाज की भी हुई व्यवस्था

Leave a Comment