Haldwani News अध्यक्ष खनन समिति/जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में जिला खनन समिति की बैठक में पिछले वर्ष खनन में प्रयुक्त नहीं किये गये खनन वाहनों को भुगतान पर चलाने की स्वीकृति दी गयी।
जिलाधिकारी ने अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस, परिवहन एवं खनन विभाग को टास्क फोर्स गठित कर नियमित रूप से संयुक्त अभियान चलाकर अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को खनन क्षेत्र के मार्गों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिए तथा जिन खनन गेटों पर आज तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, वहां 15 दिन के भीतर सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए।
👉 यह भी पढ़ें: Budget 2024: वित्तमंत्री का बजट भाषण, सुबह 11 बजे, यहां और ऐसे देख सकेंगे
उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे रामनगर खनन क्षेत्र की बाहरी सड़कों पर एएनपीआर कैमरे लगाने के लिए स्टीमेट तैयार करें और शीघ्र कैमरे लगवाएं। उन्होंने पीडब्लूडी विभाग को जेब्रा क्रॉसिंग, स्पीड ब्रेकर आदि के लिए प्राक्कलन प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समय-समय पर खनन श्रमिकों की चिकित्सा जांच के लिए चिकित्सा शिविर, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
बैठक में डीएलएम धीरेंद्र बिष्ट, उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा, राहुल साह, रेखा कोहली समेत पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News : राधा रतूड़ी ने लिया पहाड़ी अंदाज में राज्य के नए मुख्य सचिव का चार्ज