Haldwani News: वनभूलपुरा स्थित तथाकथित मलिक का बगीचा क्षेत्र में नजूल भूमि पर कब्जा करने की नियत से अवैध रूप से बनाए गए कथित मदरसा भवन और कथित नमाज स्थल को नगर निगम ध्वस्त करने की तैयारी में है। इसके लिए नगर निगम ने एसएसपी प्रह्लाद सिंह मीना को पत्र भेजकर पुलिस बल की मांग की है.
बता दें कि 29 और 30 जनवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र स्थित कथित मलिक के बाग में नजूल भूमि की सुरक्षा के लिए फेंसिंग की गई थी। इस दौरान संज्ञान में आया कि अब्दुल मलिक नाम के व्यक्ति ने राज्य सरकार की जमीन पर तथाकथित मदरसा के नाम पर अवैध रूप से भवन निर्माण कर प्लाटिंग के माध्यम से स्टांप पेपर पर लिखकर बेचने की योजना बनायी है. और सरकारी ज़मीन पर नमाज़ जगह. अवैध अतिक्रमण किया गया है.
👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी और दो सिपाही यहाँ हुए निलंबित
नगर निगम की टीम को दोनों निर्माण हटाने के लिए 01 फरवरी तक का समय दिया गया था. लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. नगर निगम हल्द्वानी के नोटिस दिनांक 30.01.2024 के अनुपालन में संरचना को हटाने का कार्य नहीं किया गया है। ऐसे में नगर निगम को 4 फरवरी को सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराना है. इसके लिए पुलिस बल की मांग की गयी है.
👉 यह भी पढ़ें: Dehradun News -(बड़ी खबर) सात डीडीओ, एक बीडीओ, दो सीडीओ, के तबादले, जाने पूरी रिपोर्ट