Haldwani News : मंगलवार को जारी देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA ) परीक्षा के नतीजों में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली अनीशा सक्सेना ने अपने पिता के साथ-साथ अपने पिता को भी गौरवान्वित किया है। हलद्वानी शहर के नैनीताल रोड स्थित अंबिका विहार कॉलोनी में रहने वाली अनीशा सक्सेना ने अपनी सफलता से साबित कर दिया है कि सीमित संसाधनों में भी सफलता हासिल की जा सकती है। बशर्ते मन में कुछ करने की इच्छाशक्ति हो।
सफलता के बाद घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। सीए बनीं युवा अनीशा ने बताया कि 2018 में निर्मला कॉन्वेंट स्कूल से 12वीं करने के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री ली और दिल्ली से ही सीए की कोचिंग ली. इसके बाद घर पर लगातार मेहनत के बाद उनकी मेहनत इस मुकाम तक पहुंची. इस बार इसका फायदा मिला.
👉 यह भी पढ़ें: Haldwani News: तीन बच्चों की मां को सोशल मीडिया के माध्यम से 20 साल के छात्र से हुआ प्यार
अनीशा अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां मंदरा प्लाजा, पिता आलोक सक्सैना, दादी संतोष सक्सैना, चाचा एस.के. को देती हैं। सक्सैना फ़ैज़ाबाद प्रिंसिपल (एम.बी. इंटर नाम) और शिक्षक। अनीशा ने युवाओं से कहा कि सभी को सफलता जरूर मिलेगी. बस असफलता से मत मरो और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयास करते रहो। अनीशा के पिता आलोक सक्सेना कुछ समय पहले सेंचुरी पेपर मिल से अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। मां गृहिणी हैं और भाई एयरटेल कंपनी में ऊंचे पद पर हैं.
👉 यह भी पढ़ें: Dehradun (Job Alert ) समूह ‘ग’ के 136 पदों पर आई भर्ती, इस तारीख से होगा आवेदन