Search
Close this search box.

हल्द्वानी: प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 14 टेबल लगेंगी

Haldwani Election

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

हल्द्वानी: एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 84 टेबल लगाई जाएंगी, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14 टेबल लगाई जाएंगी। मुख्य नगर आयुक्त*
*4 जून को होने वाली मतगणना के लिए 378 कार्मिकों की तैनाती की गई है, जिसमें 144 मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर, 114 मतगणना पर्यवेक्षक और 120 मतगणना सहायक नियुक्त किए गए हैं।


*मतगणना हेतु सभी कार्मिकों को ड्यूटी आदेश जारी कर दिए गए हैं तथा सभी कार्मिकों को 30 मई व 2 जून को प्रशिक्षण दिया जाएगा।* लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना की तैयारियों के संबंध में नगर निगम सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि 4 जून को एमबीपीजी कॉलेज में होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि ऊधमसिंह नगर में डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी तथा समन्वय स्थापित कर सभी अपडेट उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

⇒ यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : सिरफिरे पति ने पत्नी को मारा चाकू

Leave a Comment