Haldwani News : नुकसान की एवज में पैसा जमा न करने पर नगर निगम ने हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के खिलाफ 2.68 करोड़ रुपये की आरसी जारी की है। नगर निगम ने वसूली के लिए यह आरसी डीएम को भेज दी है। इस कार्रवाई के बाद अब आरोपियों से तहसील के माध्यम से वसूली की जाएगी।
सोमवार को नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने आरसी जारी कर दी। वसूली के संबंध में डीएम को भी पत्र भेजा गया है। पत्र में कहा गया है कि अब्दुल मलिक के कब्जे वाली सरकारी जमीन को हटाने के दौरान हुई हिंसा में निगम की कई गाड़ियां और सामान जला दिये गये. इनकी कीमत 2.44 करोड़ रुपये है. कहा कि अब्दुल मलिक के घर पर निगम की ओर से नोटिस चिपकाया गया है. 15 फरवरी तक पैसा जमा करने को कहा गया। इसके बाद निगम ने वसूली के लिए तमाम प्रयास किए। इसके बाद भी वसूली नहीं हो सकी।
पत्र में कहा गया है कि राजस्व विभाग 10 प्रतिशत वसूली व्यय वसूलता है. इसे लगाकर मलिक से 2.68 करोड़ रुपये वसूले जाएं। अब डीएम तहसील के माध्यम से वसूली कराएंगे। संपत्ति बेचकर वसूली की जाएगी। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि वसूली का काम तहसील करेगी। अगर अब्दुल मलिक ने पैसे नहीं दिए तो मलिक के बैंक खाते फ्रीज कर दिए जाएंगे. साथ ही उसकी संपत्ति नीलाम कर वसूली की जाएगी।
👉 यह भी पढ़ें: देहरादून : ( बड़ी खबर ) अमीन पदों पर भर्ती UPDATE, जानें परीक्षा तिथि…