Uttarakhand News: उत्तराखंड में बदमाशों के हौंसले इतने बढ़ते जा रहे हैं कि शाम को उन्होंने रूड़की में घर के बाहर बाइक पर सवार हो कर एक शिक्षक पर फायरिंग कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन और क्षेत्रवासी घबरा गए। इस दौरान जैसे ही परिजन और इलाके के लोग बाहर आये तो बाइक सवार बदमाश भाग गये. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले. कैमरे में एक बाइक पर सवार तीन बदमाश नजर आए। पुलिस उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी है ।
इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रिटायर शिक्षक के घर फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। तहरीर मिलने पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी जाएगी। साथ ही फायरिंग करने वालों की पहचान की जा रही हैं। अभी तक पीड़ित रिटायर शिक्षक से हुई बातचीत में किसी भी तरह का कोई विवाद और रंजिश होने से उन्होंने इंकार किया है। इस मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। और जल्द ही बदमाशों को इंकित कर सजा की कारवाही करि जाएगी।
👉 यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: लापता रेंजर का शव भीमताल झील में मिला, शव मिलने से परिवार में मचा कोहराम…